प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई से राहत कैंप का आयोजन हुआ(रिपोर्टर बशीर शाह साईं ) बाड़मेर न्यूज़

Sufi Ki Kalam Se

प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई से राहत कैंप का आयोजन हुआ(रिपोर्टर बशीर शाह साईं ) बाड़मेर न्यूज़


पाटोदी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भाखर सर में आज राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांव के संग एवं राहत कैंप का आयोजन किया गया ।कैंप में पचपदरा तहसील दार इमरान खान ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सभी योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक फायदा मिलें ऐसा प्रयास किया जाए। ताकि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन कैंपों का जो उद्देश्य है वह पूरा किया जा सके ।इस मौके पर भाकरसर सरपंच प्रतिनिधि हनीफ खान कलर ने भी उपस्थित आमजन से सभी विभाग वार जो योजना है उसको समझने और इन योजना से फायदा लिया जा सकता है उसके कागजात हाथो हाथ बनाकर संबंधित विभाग में जमा करवाएं ताकि प्रशासन ने जो आज गांव में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उसका लाभ आम जन को मिल सके। कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार का भी यही मकसद है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लोगों को अपने घर बैठे ही इन कैंपों के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना जा सके और उनका समाधान किया जा सके इसी प्रकार राज्य सरकार ने जो राहत कैंप लगाए हैं उससे जुड़ी 10 योजनाओं का भी रजिस्ट्रेशन कराते हुए फायदा ले। आयोजित इस कैंप में कई विभागों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
जिसमें राजस्व विभाग सहकारिता विभाग, बाल एवं महिला कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, विभाग बिजली, विभाग पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, पीएचडी विभाग, रोडवेज विभाग, आयुर्वेद विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, सहित कई विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे इससे पूर्व भाकर सर सरपंच एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कैंप के आयोजन को लेकर तैयारियां की गई तथा आने वाले लोगों के लिए साया पानी एवं बैठने के लिए व्यवस्था की गई इस अवसर पर रामनिवास ग्वाला पीसीसी मेंबर, चेतन मेघवाल युवा कांग्रेस महासचिव, नायाब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी, ऊका राम पटेल बीडीओ, विकास कुमार पीईओ, डॉक्टर मनोज पटेल, एईएन छगन परिहार, जेईएन पवन कुमार, पीएचडी के जेईएन रंजन कुमार श्रवण सिंह भाटी, एडवोकेट सोमू मंगलिया,चंपालाल धांधू मखने खान कलर, साकर खान, अध्यापक, ज्ञानचंद अध्यापक बाबूलाल पंचायत शिक्षक, मांगू खान, सफी खान कलर, समीना बानो आशा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और योजनाओं का फायदा लिया।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई से राहत कैंप का आयोजन हुआ(रिपोर्टर बशीर शाह साईं ) बाड़मेर न्यूज़

  1. Pingback: piano music

Comments are closed.

error: Content is protected !!