बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलें:- सोलंकी
पाटोदी (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं) पाटोदी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति पार्क में आज ब्लॉक स्तरीय132वी भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई ।सर्वप्रथम अंबेडकरवादी युवाओं द्वारा पाटोदी स्थित बाबा रामदेव मंदिर से विशाल रैली निकाली । जो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभा में बदल गई। इस जयंती कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओ ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन और उनके किए गए कार्य को याद किया गया। साथ ही संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर अतिथियों द्वारा माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।मुख्य वक्ता सी आर देपन ने अपने विचार रखते हुए कहां की हमारे भारत की यह महान विभूति पूरे विश्व में आज याद की जा रही है, तो इसके पीछे उनकी शिक्षा और उनका ज्ञान है और उन्होंने जो हम भारतीयों के लिए किया है वह अनुकरणीय है और जो सविधान उन्होंने हमें दिया है उस पर अगर सरकारें चले तो यह भारत विश्व में प्रगति कर सकता है और लोकतंत्र का केंद्र बनकर उभर सकता है। लेकिन आज भी गरीबों के साथ पिछड़ों के साथ और एसटी एससी,ओबीसी, माइनॉरिटी के साथ भेदभाव जारी है और उन पर अन्याय, अत्याचार हो रहा है जो हम सबके लिए विचारणीय है इसके लिए हमें बाबा साहब के दर्शन को समझना होगा।जो बाबा साहब ने हमें संदेश दिया है “शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो” कि राह पर चलना होगा, तभी हम सबका भला होगा और लोकतंत्र मजबूत होगा इस मौके पर एसीबीओ विष्णु लोहिया, हेमाराम विराच, संतोषी जीनगर, अयूब खान भैया सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गतदिवस अशाडी के कोजाराम मेघवाल के साथ मारपीट और हत्या करने और शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं होने के कारण इस जयंती में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। एवं स्वागत कार्यक्रम को रद्द कर दिया। वही वक्ताओं ने हाल ही में अल्पसंख्यक, आदिवासी और एससी, एसटी के गरीब शोषित और पिछड़े लोगों पर अत्याचार और उनकी बेदर्दी से हत्या पर आक्रोश भी जताया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रुकमा लक्ष्मण लोहिया, नायाब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी, ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष अयूब खान खनोड़ा ,पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार, सूरज बेरा सरपंच राजेंद्र परिहार, उपसरपंच शॉकिंन शाह, खारड़ी सरपंच प्रतिनिधि गंगाराम जयपाल, सागरानाड़ी सरपंच प्रतिनिधि छगन गढवीर, पूर्व सरपंच पाटोदी संतोषी जीनगर, पूर्व उप सरपंच राजूराम विराच, नवतला पूर्व सरपंच अब्बू खान, शिक्षाविद देवाराम डाउकिया, हेमाराम विराच, चतुर राम देपन, भील समाज ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज खारड़ी कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष दलाराम गढवीर, जीनगर समाज पाटोदी अध्यक्ष हरीश गोयल, एसटी एससी एकता मंच ब्लॉक अध्यक्ष वागा राम गर्ग आदिवासी युवा संगठन पाटोदी के जोगेश आदिवासी, दिनेश आदिवासी, खरताराम आदिवासी, रमेश कुमार आदिवासी, हितेश आदिवासी, धनाराम आदिवासी मुस्लिम शाह समाज बाड़मेर के जिलाध्यक्ष बशीर शाह साईं मुस्लिम युवा ग्रुप पाटोदी के इंसाफ मंगलिया, सिकंदर सायल, हैदर खान, साजिद कुरेशी, आमीन शाह, मीरु शाह, मजीत मंगलिया,फिरोज खान, पत्रकार रूपाराम मेघवाल, पाटोदी चौकी प्रभारी धनाराम पोटलिया, मोहम्मद पन्नू बड़नावा जागीर, शिक्षक मांगीलाल परिहार, चतुराराम, गोपाल सिंह, छगनलाल परिहार, मगराज बारूपाल, दलीचंद जीनगर, मदन गुर्जर, विनोद कुमार दिलीप मारवाड़ी, सोहन लाल परिहार, अरविंद बौद्ध,नरपतकुमार आर पी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा, मातृशक्ति एवं बुजुर्ग, अंबेडकरवादी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन जयपाल ने कियाऔर सबका आभार प्रकट अंबेडकर जयंती समारोह अध्यक्ष चंपालाल धांधू ने किया ।इसी प्रकार पाटोदी महादेव मंदिर के पास भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई जिसमें अतिथि बालाराम मूढ़, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत, अनिल कुमार चौहान, ठाकुर देवराज सिंह, पुरखाराम चांदोरा मिश्रीमल आचार्य, बाबूलाल प्रजापत, मिश्रा राम मेघवाल, नखत सिंह कालेवा, अरबाज अली, पारसमल मेघवाल, वीराराम भील, कुंदन मल जीनगर, देवेंद्र मेघवाल, छगन जीनगर, ओमप्रकाश देपन, सुभाष जीनगर सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बालाराम मूढ़ द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि” भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान भारत को बनाकर दिया है उसकी रक्षा हमें करनी है और उसका फायदा हमारे समाज में बैठे अंतिम व्यक्ति को दिलाना है। तभी इस जयंती की सार्थकता है इस सभा में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखें। तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया। इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेजाराम जीनगर एवं ओमप्रकाश विराच ने किया।