बड़नावा में धन्यवाद सभा का आयोजन
बाड़मेर न्यूज, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं की रिपोर्ट
पाटोदी:- पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़नावा जागीर में निर्विरोध सरपंच नूरी बानो की धन्यवाद सभा में आज क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे। और निर्विरोध सरपंच प्रतिनिधि युसूफ खान खालत को बधाइयां दी। और उनको इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाने का एहसास भी कराया ।हर वर्ग से काफी लोग इस सभा में पहुंचे ।इस अवसर पर पाटोदी प्रधान ममता जोगेंद्र प्रजापत, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रेम करन बागावास ,पूर्व जिला परिषद सदस्य मुझे खान, सरपंच रोशन अली,पूर्व सरपंच अमरे खान ,पूर्व सरपंच हनीफ खान कलर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष घेवाराम मेघवाल ,पूर्व प्रधान गिड़ा लक्ष्मण चौधरी,तेली महा पंचायत के जिला प्रवक्ता गाजी खान,आल राज.शाह समाज के पाटौदी ब्लॉक उपाध्यक्ष इकबाल शाह सहित पार्टी से ऊपर उठकर कई सरपंच और पंचायत समिति सदस्य धन्यवाद सभा में मौजूद रहे।
जिनका साफा व बहूमान कर सरपंच प्रतिनिधि यूसुफ खान ने स्वागत किया। मंच से आभार प्रकट करते हुए युसुफ खान ने बताया। कि बड़नावा के छत्तीस कॉम ने मेरे परिवार को जो यह जिम्मेदारी दी है इसे हम कभी नहीं भूलेंगे। और समस्त ग्राम वासियों का बिना भेदभाव के हर काम जो मुझ से संभव होगा वह 24 घंटे उनको पूरा करने में तत्पर रहूंगा ।इस अवसर पर मीडिया कर्मी बंधुओं को भी साफा पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं, पाटौदी, बाड़मेर
14 thoughts on “बड़नावा में धन्यवाद सभा का आयोजन, बाड़मेर न्यूज (बशीर शाह)”
Comments are closed.