बाडोली उर्स की रूपरेखा पर हुआ विचार-विमर्शनई कमेटी का हुआ गठन (मांगरोल न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

बाडोली उर्स की रूपरेखा पर हुआ विचार-विमर्श
नई कमेटी का हुआ गठन (मांगरोल न्यूज़)

मांगरोल। ग्राम पंचायत दुर्जनपुरा के ग्राम बाडोली में स्थित हजरत लाल शाह वली की दरगाह परिसर में सदर इमाम खान अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें 27 वां उर्स को लेकर विचार विमर्श किया गया। उर्स कमेटी के प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इलियास मांगरोल वाले ने बताया कि उर्स की आगामी रूपरेखा व तैयारियों को लेकर सोमवार को उर्स कमेटी की बैठक दरगाह परिसर में आयोजित हुई। इस दौरान कमेटी गठित की गई। जिसमे सदर इमाम खान कुवंजापुर वाले को बनाया गया। सेकेट्री मास्टर मन्सुर अली लुहावद वाले, नायब सेक्रेट्री अबरार अहमद ड्राईवर मांगरोल वाले, नायब सदर मुस्तकीम भाई अयाना वाले, खजांची युसूफ भाई कुवंजापुर वाले, प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इलियास मांगरोल वाले को बनाया गया। बैठक में 29, 30 व 31 मई को आयोजित होने वाले उर्स की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। 29 मई को मिलाद शरीफ, 30 मई को गुस्ल, कुरआन ख्वानी, चादर पेशी व बाद नमाज ईशा कव्वाली का प्रोग्राम 31 मई 2024 को देग तकसीम के बाद उर्स का समापन होगा। बैठक में उर्स कमेटी सदर इमाम खान, नायब सदर मुस्तकीम भाई, सेक्रेट्री मास्टर मंसूर अली, नायब सेक्रेट्री अबरार अहमद ड्राईवर, युसूफ भाई, मुजाहिद पठान, कलाम पठान, खालिद खान, शकील अहमद, परवेज, मुनव्वर हुसैन, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अकरम सहित कई लोग मौजूद थे।


Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “बाडोली उर्स की रूपरेखा पर हुआ विचार-विमर्शनई कमेटी का हुआ गठन (मांगरोल न्यूज़)

  1. Hello There. I discovered your blog using msn. That
    is a really smartly written article. I will make sure to bookmark it and
    come back to learn extra of your useful information.
    Thank you for the post. I’ll definitely comeback.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!