बरनाहाली स्कूल में निरक्षरों को पढ़ाने के लिए वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न (इटावा न्यूज़ )

Sufi Ki Kalam Se

इटावा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरनाहाली (पी ई ई ओ ढ़ीपरी चंबल ) में निरक्षरों को पढ़ाने के लिए गांव के दस वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दुर्गा शंकर कुशवाह और प्रधानाध्यापक बृजमोहन बैरवा द्वारा , मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया । इसके बाद विद्यालय के अध्यापक सिराज मोहम्मद मंसूरी द्वारा प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया। नाश्ता सत्र के बाद भजन, कविता,प्रेरक प्रसंग आदि के द्वारा शैक्षणिक वातावरण का निर्माण किया गया। कार्यक्रम समापन के दौरान बृजमोहन बैरवा द्वारा सभी वोलेंटियर्स के लिए प्रमाण पत्र जारी करने पर विचार किया गया जो लाभकारी योजनाओं में उनके काम आ सके ।


Sufi Ki Kalam Se

14 thoughts on “बरनाहाली स्कूल में निरक्षरों को पढ़ाने के लिए वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न (इटावा न्यूज़ )

  1. Pingback: faceless niches
  2. Pingback: soothing music
  3. Pingback: login dultogel

Comments are closed.

error: Content is protected !!