बसंत पंचमी उत्सव मनाया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान

Sufi Ki Kalam Se

बसंत पंचमी उत्सव मनाया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
सीसवाली। सकल विप्र समाज सेवा एवं उत्थान समिति ने मनाया बसंत पंचमी पर्व। सकल विप्र समाज अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष में समिति के सानिध्य में मंशापूर्ण गणेशजी की पूजा अर्चना कर अखंड रामायण पाठ मंशापूर्ण गणेश कुटी में शुरू किया गया जिसमे विप्र बंधुओं द्वारा रामायण पाठ किया गया वहीं गो कृपा धाम पर मां स्वरस्वती की पूजा अर्चना कर रात्रि को भजन एवं सत्संग कर सभी विप्रो द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया जिसमें सकल विप्र समाज के चितरंजन स्वरूप शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा ,चंद्रप्रकाश गौतम ,राकेश गौतम ,शिव प्रकाश शर्मा ,पंडित बालकृष्ण गौतम ,शिव पंडित ,महेंद्र शर्मा ,किशन गौतम ,मुरलीधर शर्मा ,दीपक गौतम ,भुवनेश गौतम ,गिरिराज गौतम ,शिव शर्मा ,श्याम स्वरूप शर्मा ,हर्षित शर्मा ,प्रेम पारासर ,राकेश पारासर ,राकेश शर्मा ,अरविंद गौतम आदि विप्रजन उपस्थित रहे ।वहीं कस्बे के नामदेव समाज के लोगों ने नामदेव मंदिर पहुंचकर संत नामदेव जयंती मनाई ।इसप्रकार सीसवाली कस्बे में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया वहीं बसंत पंचमी के उपलक्ष में कस्बे में शादी विवाह की भी धूमधाम रही।सकल विप्र समाज द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत समिति मांगरोल के सदस्य गोपाल शर्मा का भी सम्मान किया गया।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!