“अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक आज”
पाटौदी, बाड़मेर न्यूज ।
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती हर वर्ष की भांति बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना प्रस्तावित है जयंती को लेकर तैयारिया एवं कार्यकारिणी गठन हेतु बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत भवन पाटोदी में 22 मार्च 2021 को शाम 4:00 बजे रखा गया है । जिसमें सभी अंबेडकर, फुले ,शाहू विचार धारी संगठनों एवं सम वैचारिक संगठनों के कार्यकर्ताओं से शामिल होंगे अम्बेडकरवादी दलाराम गढ़वीर ने बताया। कि कार्यकर्ता समय पर पंहुचे । इस वर्ष होने वाली अंबेडकर जयंती को सफल बनाने में अपना योगदान दे। इस महत्वपूर्ण बैठक में पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जाकर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी जाएगी।
– गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर
12 thoughts on “अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक आज” (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)”
Comments are closed.