मंत्री प्रमोद भाया ने की जन सुनवाई
जन सुनवाई के दौरान 400 प्रार्थना पत्रों का किया समाधान
फिरोज खान
सीसवाली। उप तहसील मुख्यालय सीसवाली में मंगलवार को खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जन सुनवाई की। जन सुनवाई में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, प्रधान चंद्रकांता मीणा,कांग्रेस पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा, सरपंच एम इदरीस खान,मंत्री के सहायक विशिष्ट अरविंद सारस्वत, एसडीओ शत्रुघ्न गुर्जर मांगरोल थे। सरपंच एम इदरीस खान ने बताया कि जन सुनवाई कोटा रोड नाका चुंगी पर स्थित कुम्हारों की कुटिया सीसवाली में जन सुनवाई की। जिसमें चिकित्सा विभाग,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, कृषि एवं पशुपालन, सार्वजनिक निर्माण विभाग,जयपुर विधुत वितरण निगम, पंचायत राज,राजस्व विभाग,पीएचडी विभाग,महिला एवं बाल विकास,शिक्षा विभाग,सोनवा पेयजल परियोजना सहित आदि विभाग के अधकारी उपस्थित थे। मंत्री प्रमोद जैन भाया का पूर्व सरपंच नरेश जैन, जिला सचिव लालचंद मीणा, हरीश खंडेलवाल, पप्पू कहार,दिनेश खंडेलवाल,वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी,इमरान अंसारी, राजेन्द्र कलवार, रफीक भाटी,राजेन्द्र मीणा तिसाया,जगदीश खंडेलवाल,वेद प्रकाश यादव,याकूब मेवाती,रामस्वरूप मीणा, नरेंद्र मीना छत्रपुरा,सीताराम मीणा कनाडा,कुलदीप हिंडोलिया,रामेश्वर कहार, शाहिद गहलोत,मनीषा सैनी, इन्द्रराज नागर,वार्ड पंच गिरिराज गौतम उर्फ जन्नत मिस्त्री,प्रभात गौतम,अरविंद शर्मा ने फूलमाला ओ से स्वागत किया। जन सुनवाई को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा ले। वही आपके क्षेत्र में कई विकास कार्य प्रगति पर है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। विकास में कोई कमी नही आएगी। उन्होंने कहा कि मेरे कहने पर बारां जिले में अरबों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किये गए। यह सब कार्य प्रगति पर है। सीसवाली में सड़कों का कार्य तेज गति से चल रहे है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं को एकजुट होकर समाधान करने को कहा। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ को नसीहत देते हुए कहा कि मनमुटाव भूलकर एकजुट होकर कार्य करे और सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाए।जन सुनवाई के दौरान कम से कम 400 प्रार्थना पत्र आये जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। जन सुनवाई में सीसवाली, तिसाया,कनाडा,पटपडा,श्रीनाल,धूम्रखेड़ी, शाहपुरा, पाकलखेड़ा, रायथल,उदपुरिया,सोनवा,पापडली,छत्रपुरा, नवलपुरा, कुशया, कुण्डला सहित आदि गांवों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

