शुक्रवार को भाजपा मण्डल सीसवाली का दो दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्बारा शिविर लगा कर कुम्हारीया महाराज की कुटिया सीसवाली नाका चुगी मे भाजपा का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर बोहरा ने बताया की मण्डल प्रशिक्षण मे प्रथम सत्र मे भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने कार्यकर्ताओ को पार्टी की रीति निति व आत्म निर्भर भारत के बारे मे बताया दुसरे सत्र मे नाथूलाल नागर ने प्रदेश में भाजपा सरकार एवं उपलब्धिया प्रदेश राजनीतिक परिदृश्य के बारे में बताया व तीसरे सत्र मे बद्रीप्रसाद मेघवाल के द्वारा मीडिया की जानकारी दी गई ताकि आने वाले समय मे सभी कार्यकर्ता मीडिया का उपयोग कर समय की बचत कर सके।
चोथे सत्र में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर व पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने पिछले छः सालों में हुये अंत्योदय प्रयत्न विराम के बारे में बताता प्रशिक्षण शिविर मे जिला मंत्री मोरध्वज मीणा राजेन्द्र नागर पुर्व संघठन मंत्री रामशंकर वैष्णव पुर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश सोनी,अल्पसंख्यक मोर्चो प्रदेश मंत्री हुसैन पठान,पूर्व जिला मंत्री सतीश नेनीवाल, बृजेश दाधीच मण्डल महामंत्री दिनेश दाधीच, लक्ष्मीचंद सुमन, पुष्पदयाल मीणा मण्डल उपाध्यक्ष कौशल शर्मा,कलाम भाई, हरिबल्लभ नागर युवा मोर्चो युवा नेता राहुल कोड़प,शिव सैनी,आईटी सेल मण्डल सयोंजक लेखराज नागर,व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह हाड़ा,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश नागर,पुर्व नगर अध्यक्ष रमेशचंद्र नागर, सत्यनारायण गर्ग,भंवरलाल सुमन सुरेश पारेता हरीश चंद मीणा तिसाया,त्रिलोक चोपदार, रामप्रसाद केवट, अल्पसंख्यक मोर्चो के अन्नू अंसारी,मनोज नागर,जगदीश धुमखेड़ी, श्रवण जी नवलपुरा,जुगराज मीणा रायथल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
10 thoughts on “भाजपा का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.