ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, इटावा, कोटा न्यूज
सचिव बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान जयपुर एवम निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के दिशा निर्देशानुसार ब्लॉक इटावा का गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजीत सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय इटावा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रामनारायण मीणा,मोहम्मद शरीफ,संजय मीणा एडीपीसी समसा एवम मोहम्मद हुसैन थे। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य असलम अंसारी द्वारा की गई। समारोह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सत्र2019- 2020 की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में 75 प्रतिशत व उस से अधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 12 की कला वर्ग की 71,विज्ञान वर्ग की 53,वाणिज्य वर्ग की 1 एवम कक्षा 10 की 54 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार का वितरण किया गया।इस अवसर पर रामावतार गौड़,दिनेश कुमार वैष्णव,तेजकरण सुमन, रूपनारायण नागर,दिनेश सामर,शिवप्रकाश मीणा,बच्छराज मीणा,त्रिलोक चंद मीणा, देवेन्द्र नागर,भावना मीणा,प्रीति शर्मा,नायाब आब्दी,शबीना अंसारी सहित छात्राएं एवम अभिभावक उपस्थित थे।
14 thoughts on “ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, इटावा, कोटा न्यूज”
Comments are closed.