मध्यरात्रि को की एसडीपी डोनेट कर बचाई जान (बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

मध्यरात्रि को की एसडीपी डोनेट बारां : हाड़ोती ब्लड डोनर सोसायटी के सदस्य ने मध्यरात्रि को की एसडीपी डोनेट!
ब्लड कोऑर्डिनेटर बृजेश सहरिया ने बताया कि मरीज कनिका परकम्या किशनगंज को दुर्लभ रक्तसमूह एबी नेगेटिव की एसडीपी की जरूरत थी जिसके लिए परिजन दिनभर से परेशान हो रहे थे, ब्लड बैंक डॉ. रिपुदमन जी के द्वारा जब यह जानकारी सोसाइटी परिवार को मिली तो उन्होंने अपने बी नेगेटिव रक्तदाताओं से संपर्क साधा!
जब यह जानकारी बारां से लगभग 22 किलोमीटर दूर किशनगंज तहसील के हीरापुर ग्राम निवासी नियमित रक्तदाता सदर रफीक मेव को मिली की किसी बच्ची की प्लेटलेट्स बहुत कम है और उसे बी नेगेटिव ग्रुप की एसडीपी की जरूरत है तो उन्होंने तुरंत एसडीपी डोनेट करने के लिए और उस बच्ची की जान बचाने के लिए हां कर दी और अपने साथी मेहबूब खान के साथ ब्लड बैंक बारां में जाकर की पहली बार एसडीपी डोनेट! रफीक मेव इससे पहले भी 34 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं इससे पहला डोनेशन उन्होंने 6 जून 2021 को मरीज पिंकी मीणा के लिए किया था! इस मौके पर सोसाइटी परिवार के बृजेश सहरिया, मेंहबूब खान मुकेश मीणा और ब्लड बैंक स्टाफ डॉ. रिपुदमन सिंह, सत्तू गुर्जर, आशीष पटवा, अरविंद,बिट्टू आदि उपस्थित रहे!


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!