खोडावदा में हुआ कैरियर डे का आयोजन (इटावा न्यूज़)
युवा दिवस पर उपनिदेशक रास्कूशिप जयपुर ने बालिकाओं से किया संवाद
राबाउमावि खोडावदा में ‘कैरियर डे’ का आयोजन रेखा शर्मा उपनिदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।अध्यक्षता सीबीईओ आनंदीलाल मीना ने की।उपनिदेशक रेखा शर्मा ने बालिकाओं से संवाद कर कैरियर के बारे में जागरूक रहने का संदेश दिया।उन्होंने प्रतिभावान छात्राओं के आगे पढ़ने पर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की।व्याख्याता तेजकरण सुमन ने बालिकाओं को राजीव गांधी कैरियर पोर्टल पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।प्रधानाचार्य छीतरलाल मीणा ने बालिकाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने को कहा।कैरियर डे पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं कुर्सी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण,पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।संचालन अशोक महावर ने किया।इस अवसर पर समसा कोटा के पीओ ओमप्रकाश मीना,नवल मीना,आर पी हरिप्रकाश मीना,देवराज मीना,किशनगोपाल मीना, शमीम बानो, सुशीला गौतम, गोवर्धन लाल, शिमला कुमारी, शबनम बानो, दीपक मीना सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
17 thoughts on “खोडावदा में हुआ कैरियर डे का आयोजन (इटावा न्यूज़)”
Comments are closed.