जारा हयात फाउंडेशन ने माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो देकर हाजियों का किया सम्मान (छबड़ा /बारां)

Sufi Ki Kalam Se

जारा हयात फाउंडेशन ने माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो देकर हाजियों का किया सम्मान छबड़ा /बारां छबड़ा. इस वर्ष हज ए बैतुल्लाह के मुकद्दस सफर पर मक्का मदीना जा रहे हाजियों का जारा हयात फाउंडेशन छबड़ा ने माला पहना कर एवं स्मृति देकर सम्मानित किया फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष चंद्रसेन जांगिड़ एवं सचिव सद्दाम खान ने बताया की छबड़ा से जनमानस राजस्थान के चीफ एडिटर एवं सोशल एक्टिविस्ट जनाब रहीम खान उनके वालिद जनाब डॉक्टर बुंदू खान साहब हज के मुकद्दर सफर पर जा रहे हैं रहीम खान पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता है वह लोगों के मुद्दे सरकार तक पहुंचाने में अहम रोल अदा करते हैं रहीम खान ने शमशेर भालू खान की दांडी यात्रा एवं भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी के साथ राजस्थान में महत्वपूर्ण मुद्दा मदरसा पैराटीचर एवं सवाई माधोपुर क्षेत्र में अमरूदों के लिए कोल्ड स्टोरेज उपलब्ध कराने के लिए राहुल गांधी को अपनी बेबाक राय पेश की एवं राजस्थान सरकार बात पहुंचाई जारा हयात फाउंडेशन छबड़ा शिक्षाविद राजनीतिक पत्रकारिता समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करती है जारा हयात फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल हादी खान ने हज बैतुल्लाह के सफर पर जाने वाले हाजियों से मुल्क में अमन शांति एकता अखंडता भाईचारा रोजगार की दुआ के लिए कहा है।


Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “जारा हयात फाउंडेशन ने माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो देकर हाजियों का किया सम्मान (छबड़ा /बारां)

  1. Wow, saya menemukan artikel ini di Google. Saya tertarik dan menandainya. Tentu saja saya juga sangat menyukai website Anda, sangat ringkas dan berisi banyak artikel dan informasi menarik.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!