सीसवाली सरपंच ने राहत कैम्प में केक काटकर मनाया मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन

Sufi Ki Kalam Se

सीसवाली सरपंच व जिला कांग्रेस महासचिव पहुंचे सीसवाली राहत कैम्प में

गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
सीसवाली।
जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं सीसवाली ग्राम के सरपंच एम इदरीश खान ने स्थाई महंगाई राहत कैंप सीसवाली में पहुंचकर राजस्थान के जननायक यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 72 वा जन्मदिन केक काटकर राहत कैंप में पहुंचे ग्रामीणों के बीच मनाया पंचायत शिक्षक मनोज कुमार लोदवाल ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एम इदरीश खान ने राहत कैंप में पहुंचे ग्रामीणों को शिविर में आ रही समस्या के बारे में पूछा एवं समस्याओं को दूर करने हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। शिविर प्रभारी राजाराम मीणा से शिविर की प्रोग्रेस सहित अन्य जानकारी ली। राजाराम मीणा ने बताया कि लाभार्थियों को पंजीयन के साथ ही पात्र योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। जिला महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारां एम इदरीस खान ने शिविर उपस्थित सभी ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर केक व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए कैंप में नियुक्त कार्मिकों का भी महासचिव द्वारा मालापहनाकर केक व मिठाई खिलाकर स्वागत कर उत्साह वर्धन किया। कहा कि सीसवाली का स्थाई राहत कैम्प का संचालन बहुत अच्छा हो रहा है। बहुत अच्छी प्रोग्रेस हो रही है।अभी तक 1230 लाभार्थियों का पंजीयन कर गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।कस्बे में तेजी से रजिस्ट्रेशन कर लाभार्थियों को राहत प्रदान करते रहेंगे। शिविर में कार्मिक महेश कुमार, दाधीच प्रमोद कुमार , मनोज कुमार ,महावीर मीणा ,लोकेश कुमार भील, सतीश तिवारी ,ऑपरेटर दीपक सैनी ,पंचायत कार्मिक रामपाल ,नामा वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी, दिनेश कुमार नागर, कांग्रेस नेता लटूरलाल, रऊफलाला ,ठेकेदार शफीक भाटी सहित लाभार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!