18वीं चैंपियन क्रिकेट ट्रॉफी 2022 -23 के संदर्भ में मीटिंग का आयोजन रखा गया मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि चैंपियन ट्रॉफी हाड़ौती संभाग की सबसे बड़ी ट्रॉफी जिसमें हाडोती ही नहीं राजस्थान व अन्य राज्य के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं जिसका आयोजन 25 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होगा जिसका प्रथम पुरस्कार 41000 द्वितीय पुरस्कार 21000 व मैन ऑफ द सीरीज प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और भी आकर्षक पुरस्कार तथा टूर्नामेंट का सफल संचालन हेतु पूर्व कार्यकारिणी का सभी बैठक में उपस्थित लोगों ने एकमत होकर राधेश्याम नागर सुभाष को अध्यक्ष पद व जनरल रेफरी अब्दुल सलाम अध्यापक को बनाया गया । कार्यकारिणी सदस्य युसूफ खान,अशोक शर्मा,मानक चंद मीना,मुकेश मीना,जगदीश मीना,दिनेश मीना,महेंद्र प्रताप नागर, यूनुस खान,प्रदीप मीना रफीक भाटी ,निरंजन ,मुकेश गुर्जर, हेमराज मीणा ,कालू पठान, सलीम शाह ,नाजिद ,दिनेश मीणा, रितिक सिंघल ,रितिक ,विक्रम, राजाराम राकेश गोचर ,गिर्राज गौतम, मोनू सोलंकी, धर्मराज मीणा, गणेश नागर साहिल गर्ग, सत्येन्द्र मीणा विकास, तालिब भाई ,मुकेश रोहित ,आकाश ,गणेश, गप्पी आदि उपस्थित रहे।लगातार पाँच प्रतियोगिता से सफल संचालन हेतु सभी ने कार्यकारिणी का धन्यवाद किया और आगे भी इसे जारी रखने हेतु दायित्व इसी कार्यकारिणी के कंधो पर रखा गया। प्रतियोगिता के नियम संबंधी समिति गठित की गई है जो अगली मीटिंग में अपनी नियमावली पेश करेंगे और सभी को विशेष विभाग संबंधी जिम्मेदारियां दी जावेगी।
10 thoughts on “सीसवाली में 18वीं चैंपियन क्रिकेट ट्रॉफी का आग़ाज़ 25 दिसंबर से”
Comments are closed.