दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी टीम ने किया अज़मेर दौरा

Sufi Ki Kalam Se

@अजमेर न्यूज

दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी टीम ने किया अज़मेर दौर
राजस्थान प्रतिनिधि मंडल ने की अगवानी

अज़मेर में  मॉर्डन इस्लामिक एजुकेशन प्रॉजेक्ट  का आयोजन रखा गया। राजस्थान संयोजक मोहम्मद रईस खान ने बताया कि  मॉर्डन इस्लामिक एजुकेशन अज़मेर की ज़मीन पर जल्द ही शूरू हौने जा राही हैं इसमें सभी तरह की  शिक्षा दी जाएगी

विश्व प्रशिद्ध महान सूफ़ी संत ख्वाजा गरीब नवाज़ की  दरगाह में सभी ने ज़ियारत की उन्हें दरगाह के ख़ादिम सैयद डॉ नजमुल हसन चिश्ती व सैयद मोहम्मद जव्वाद चिश्ती ने कराई और सभी की दस्तार बन्दी की उसके बाद शाहजानी मस्जिद में कोविड महामारी ख़त्म हो औऱ देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई।


इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि जाबिर अली अल हुदैवी रहें ।  मोहम्मद बक़वी ,  डॉ जफ़र हुंडई , मुस्तकीम फ़ैज़य , आमिर हुसैन हुंडई के साथ करीब 35 स्टूडेंट्स मौजूद थे। जाबिर अली अल हुदैवी ने बताया कि इल्म हासिल करना सब पर फर्ज है  दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी में बच्चों को मजहबी और दुनियावी इल्म के साथ वतन से मोहब्बत करने वाले और इंसानियत की खिदमत करने वाले बेहतरीन इंसान तैयार किए जाते है।


इस ख़ास मौके पर मुकर्रम अशरफ , याहिया शाह ,अख्तर हुसैन मंसूरी, अख्तर हुसैन मंसूरी,मोहम्मद रफ़ीक ,बशीर रहमानी ,इकबाल रहमानी, सज्जाद अली, शबनम आरा , नाजिया कौसर , नसरीन बानो ,नाजनीन बानो , अनवर हुसैन , जाहिद हुसैन ,आबिद हुसैन ,गुल मोहम्मद ,आदि मौजूद रहे!


Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी टीम ने किया अज़मेर दौरा

  1. Pingback: Bersa pistols
  2. Pingback: 20164 zip code
  3. Pingback: data singapura

Comments are closed.

error: Content is protected !!