देशवाली समाज की कार्यकारिणी गठित (सीसवाली न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se


देशवाली समाज की कार्यकारिणी गठित (सीसवाली न्यूज)
दिनांक 22- 9- 2021, बरोज बुधवार को बाद नमाज ईशा मदरसा गरीब नवाज सीसवाली में ईदु बाबा की सदारत में देशवाली समाज की एक अहम मीटिंग रखी गई है। जिसमे सर्व सम्मति से देशवाली समाज की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमे सदर हाजी अलानूर बडालिया, जनरल सेकेट्री शफ़ीक़ भाई भाटी, नायब सदर इकबाल भाई मिस्त्री, नायब सेकेट्री रफ़ीक़ भाटी, को चुना गया तथा कार्यकारी सदस्य अब्दुल रज़ाक बरबरा, अब्दुल हकीम भाटी, यासीन भाई भाटी, इनायत हुसैन गुज, हुसैन अली गुज, सिराजुद्दीन खत्री, पीर मोहम्मद भाटी को चुना गया। बैठक में निसार मोहम्मद भाटी, निजामुद्दीनभाटी, मोहम्मद हुसैन चौहान, इस्हाक़ भाटी, नन्ना अली जावच, मोहम्मद नूर बढ़ालिया , यूसुफ चौहान,ज़ाकिर चौहान, मोइनुद्दीन भाटी, शकील खत्री आदि मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “देशवाली समाज की कार्यकारिणी गठित (सीसवाली न्यूज)

  1. Pingback: Indeed
  2. Pingback: training music
  3. Pingback: indovip
  4. Pingback: John Lobb

Comments are closed.

error: Content is protected !!