युवा उपन्यासकार देवेंद्र गौतम को मिला
‘ऑथर् आॅफ दी ईयर अवार्ड ‘

Sufi Ki Kalam Se

युवा उपन्यासकार देवेंद्र गौतम को मिला
‘ऑथर् आॅफ दी ईयर अवार्ड ‘

दौसा जिले के सिकंदरा निवासी अंग्रेजी के युवा उपन्यासकार देवेंद्र गौतम को उनके डेब्यू उपन्यास “द इंग्लिश टीचर : ए स्ट्रगल स्टोरी” के लिए यूक्योटो (अमेरिका) द्वारा फिक्शन -कैटेगरी में “ऑथर ऑफ द ईयर अवार्ड-2022” दिया गया है।
      साथ ही टोरंटो से प्रकाशित होने वाली साहित्य की प्रसिद्ध वार्षिक अंग्रेजी पत्रिका ‘लिटरेचरा’ के अप्रैल 2022 के संस्करण में गौतम व उनकी कृति के बारे
लेख प्रकाशित किया गया है ।  साहित्यकार राजेन्द्र यादव आजाद ने बताया कि यह खिताब पाने वाले देवेंद्र राजस्थान के एकमात्र उपन्यासकार हैं। गौतम ने न केवल अपने क्षेत्र अपितु संपूर्ण भारतवर्ष का मान बढ़ाया है।
      आपने यह सम्मान अपने माता- पिता के श्री चरणों में समर्पित किया है।
    इस अवसर पर आजाद कलम मंच के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र यादव आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल घुणावत, कवि धर्मेन्द्र धर्मी, साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद करुण, कवि अनुराग प्रेमी, धर्मेन्द्र सैनी, राष्ट्रीय कवि चौपाल के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी, राजस्थान शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, नोशन प्रेस के पब्लिशिंग मैनेजर सर्वेश श्रीराम और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुनील बैंफलावत आदि ने उपन्यासकार गौतम की इस उपलब्धि पर बधाइयां प्रेषित की है।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “युवा उपन्यासकार देवेंद्र गौतम को मिला
‘ऑथर् आॅफ दी ईयर अवार्ड ‘

  1. Pingback: illuminati
  2. Pingback: more info here
  3. Pingback: Partner betflix 2k
  4. Pingback: ภาษี
  5. Pingback: ต่อผม

Comments are closed.

error: Content is protected !!