देवनारायण जयंती मनाई
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
बारां 27 फरवरी।
सीसवाली कस्बे में शनिवार को गुर्जर समाज के अराध्य भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव के अवसर पर चौबीस बघड़ावत घुड़सवारों के साथ विशाल भव्य शौभायात्रा का आयोजन किया गया। शौभायात्रा मांगरोल रोड़ मंडी ग्राउंड से बैण्डबाजों एंव डी जे साउंडो के साथ दोपहर 12 बजे शूरु होकर नगर के प्रताप चौक बस स्टेण्ड, शिवाजी बाजार, पुराना अस्तपताल, रामदेव जी का मौहल्ला, पुरानी सब्जीमंडी गणेश मौहल्ला, श्रीराम बाजार, पूराना बाजार, पोस्ट ऑफिस, टनाटन गणेश बाजार, कुम्हारों की टेक ,सती मौहल्ला, गांधी वार्ड, हरिजन बस्ती, अंता बस स्टैंड, मदारपुरा, रेगर बस्ती, खटीकों का मौहल्ला, धाकड़ान हताई मौहल्ला, सुभाष चौक, खातीपाड़ा ,नाईयों का चौक, आसन मौहल्ला, पहठपाड़ा ,ढीबरी रोड़ नांका चंगी गुर्जर बस्ती होतीं हुई मंडी ग्राउंड में जाकर विशाल जन सभा में परिवर्तन हो गई । शौभायात्रा का कस्बे में जगह जगह पर पुष्पों से भव्य स्वागत किया गया। बस स्टैंड पर पानी की स्टाल लगाकर गूजर समाज के लोगों का स्वागत किया गया। शिवाजी बाजार में सीसवाली के युवा सरपंच मौहम्मद इदरीश खान ने भी पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया एवं पानी की छबील लगाकर ठंडा पानी पिलाया गया । शौभायात्रा के स्वागत में जगह जगह पर स्वागत द्वार सजाऐ गए। शौभायात्रा मे साडू माता की झांकी, भगवान देवनारायण की झांकी, चौबीस बगड़ावतों की झांकी, राधाकृष्ण की झांकी, भारतमाता की झांकी, समेत आधा दर्जन से अधिक झांकीयां शामिल थी । शौभायात्रा मे सैकड़ों महिलाएं नांचती कूदती हुई चल रही थी वहीं युवा भी डी जे साउंड मैं नाचते हुए जा रहे थे। शौभायात्रा मे गुर्जर समाज के सीसवाली, तिसाया, पटपड़ा, कनाडा, श्रीनाल, शाहपुरा, पाकलखेड़ा ,रायथल ,मुंडली ,मूंडला, पापड़ली, सोनवां, उदयपुरिया, पीपल्दा, गौदावरी ,छत्रपुरा ,पाटून्दा, घोड़ीगांव, सरकन्या ,सौकन्दा ,समेत ढेड़ दर्जन गांवों के लोग शामिल थे।
सभा में गुर्जर समाज के पदाधिकारीयों ने संबोधित करते हुए भगवान देवनारायण के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
सभा के बाद मंडी पररिसर मे समाज का स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
–गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
13 thoughts on “देवनारायण जयंती मनाई
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर”
Comments are closed.