दुल्हन ने फेरो से पूर्व भाई के साथ किया रक्तदान
– हाडोती ब्लड डोनर्स सोसाइटी की पहल
फिरोज़ खान
बारां- ‘जन्मदिन हो या त्योहार रक्तदान कर दे उपहार’ इसी से प्रेरित होकर शादी से 2 दिन पहले एक युवती ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। सोमवार को ईश्वरपुरा से 30 किलोमीटर दूर बारां पहुंचकर अपने भाई के साथ एक युवती ने किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया। राजकीय ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए आज हाडोती ब्लड डोनर सोसाइटी के कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम मेहरा के साथ दुल्हन रेनू मेहरा व भाई देवेंद्र मेहरा ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज बद्रीलाल के लिए रक्तदान किया। मरीज को रक्त की कमी के चलते दो यूनिट ब्लड लगना अति आवश्यक था, जैसे ही सोसाइटी के कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम मेहरा को सूचना मिली तो तुरंत अपनी बहन रेनू मेहरा जिसकी शादी दो दिन बाद 20 अप्रैल को होनी है व भाई देवेंद्र मेहरा को ब्लड बैंक में बुलाकर रक्तदान करवाया! रक्तदाता रेनू मेहरा इससे पूर्व ईश्वरपुरा रक्तदान शिविर में भी दो बार रक्तदान कर चुकी है, दुल्हन रेनू मेहरा ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे शादी से पूर्व पुण्य का काम करके मानव धर्म निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और मैं हमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहुंगी, गौरतलब है कि दुल्हन अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर ब्लड बैंक पहुंची और भाई देवेंद्र के साथ दोनों बहन भाइयों ने एक साथ रक्तदान किया!!
9 thoughts on “दुल्हन ने फेरो से पूर्व भाई के साथ किया रक्तदान (बारां न्यूज)”
Comments are closed.