ईदगाह कमेटी सदर ने किया कार्यकरिणी का गठन (मांगरोल न्यूज)
मांगरोल। मांगरोल कस्बे के ईदगाह मस्जिद में ईद उल फितर के अवसर पर ईदगाह कमेटी के नए सदर का प्रस्ताव रखा था। जिसमें सर्वसहमति से सेठ मोहम्मद अशफाक (अंसारी खाद वाले) को ईदगाह कमेटी सदर बनाया गया था। इसके बाद नवनियुक्त सदर मोहम्मद अशफाक ने सर्वसहमति से कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी सदस्य – सरपरस्त जमील अहमद पूर्व वाइस चेयरमैन नगरपालिका मांगरोल, हाजी मोहम्मद सलीम बीड़ी वाले, हाजी रफीक अहमद कपड़े वाले, रफीक भाई बाड़ी वाले मनोनीत पार्षद नगर पालिका मांगरोल, अब्दुल रजाक पूर्व सदर ईदगाह कमेटी, अब्दुल कादिर जिलानी, नायब सदर अब्दुल सलाम पठान, डॉ इकबाल हुसैन, सेकेट्री मास्टर हैदर अली अंसारी, नायब सेकेट्री मोहम्मद अशफाक पार्षद, खजांची अखलाक अहमद कपड़े वाले, प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इलियास घोड़े वाले, लीगल एडवाइजर लिहाज हुसैन एडवोकेट (कानूनी सलाहकार) सलाहकार मोहम्मद सादिक कानूनगो, अलीमुद्दीन एवन टेलर,मोहम्मद यासीन मेहमूदा , असगर अली पूर्व वाइस चेयरमैन एवं पार्षद नगर पालिका मांगरोल, सदस्यों में अब्दुल सलाम सुई वाले पूर्व सदर वक्फ बोर्ड, जाकिर हुसैन पूर्व सदर इंतिजामिया कमेटी, मोहम्मद मतीन सदर पब्लिक हैल्प सोसायटी, मोहम्मद अशफाक पार्षद, रिजवान अहमद पार्षद ,मोहम्मद इमरान पार्षद, असगर अली उर्फ सोहेल खान, इकबाल भाई बकरे वाले, सलीम अख्तर अदनान जेरॉक्स, आसिफ पठान मिस्त्री, हुसैन मंसूरी, आरिफ काजी, इकबाल टेलर काजी, अब्दुल हमीद दरी वाले, मुस्ताक शेख, सेठ मोहम्मद इमरान, आबिद भाई आरा मशीन वालेज़ मोहम्मद शाहिद मिस्त्री, मोहम्मद कासिम शोकर वाले, आसिफ अली उर्फ गोलू चूड़ी वाले, अशफाक इंदौरी, डॉक्टर मोहम्मद अशफाक, निजामुद्दीन करापट , हाजी मोहम्मद रफीक उर्फ मामा, अनवर हुसैन एल टी शम्सुर्रहमान कारीगर, रफीक अहमद खाद वाले, गुलाम मिस्त्री, इसराइल भाई सिंघी वाले, जैनुल आबेदीन उर्फ गुड्डू स्टाक वाले, मकसूद भाई बैटरी वाले, हारून रशीद सोनी, को ईदगाह कमेटी मेंबर बनाया गया।
12 thoughts on “ईदगाह कमेटी सदर ने किया कार्यकरिणी का गठन (मांगरोल न्यूज)”
Comments are closed.