समाजसेवा में उभरते बंटी मेवाती के कार्यो की जा रही है सराहना, सीसवाली न्यूज़ (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

Sufi Ki Kalam Se

समाजसेवा में उभरते बंटी मेवाती
के कार्यो की जा रही है सराहना, सीसवाली न्यूज़ (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

बारां।सीसवाली कस्बे के मदारपुरा मोहल्ले में रहने वाले बंटी मेवाती गरीब परिवार से आते है।इनके विचार कांग्रेस पार्टी से मिलते है।मगर फिर यह हटकर लोगो की सेवा में आगे खड़े रहते है।29 अप्रेल को सीसवाली में अवैध बजरी के टैक्टर ट्रॉली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।परिजनों को समझाने में इनका बहुत बड़ा हाथ था।इन्होंने काफी समझाइस की।और पुलिस प्रशासन व राजनीतिक लोगो के अथक प्रयास से इस मामले का समाधान हो गया।इसी तरह गत वर्ष में कस्बे बाढ़ आ जाने पर भी इन्होंने रात रातभर जग कर लोगों का सहयोग किया।कस्बे में किसी भी समुदाय का जुलूस निकलता है तो यह उनका स्वागत करते है।वही स्वयं के समाज के कार्यो में इनकी भागीदारी रहती है।मोहल्ले में भी आसपास के लोगो की दुख सुख में सबसे पहले खड़े रहते है।सामाजिक कार्यो का सरोकार है इनके पास इनकी किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो यह वहां पहुंच जाते है और पूरा सहयोग करते है।चाहे रक्तदान का मामला हो या और भी अन्य सामाजिक कार्य होते है तो इनकी टीम उसमें पूरा सहयोग करते है।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!