सीसवाली में मांगरोल ब्लॉक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न (फ़िरोज़ खान न्यूज़)
फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।सीसवाली कोटा रोड़ पर कुम्हारों की कुटिया पर मांगरोल ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को आपसी मनमुटाव भुलाकर भारी से भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया गया।कांग्रेस मंडल अध्यक्ष लालचंद मीणा ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि कौशल राठौर व शरद शर्मा थे।बैठक की अध्यक्षता मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा ने की।विशिष्ट अतिथि कांग्रेस मंडल अध्यक्ष लालचंद मीणा व प्रदेश सचिव हंसराज मीणा, मनोज नागर, नरेश जैन, अख्तर हुसैन बख्तावर थे।बैठक में सरपंच मोहम्मद इदरीश खान, उपसरपंच लोकेश बेरवा वार्ड पंच नजरुद्दीन अंसारी,पप्पू कहार,वार्ड पंच रफीक भाटी,वार्ड पंच वेद प्रकाश यादव,वार्ड पंच जन्नत मिस्त्री,हाजी अल्ताफ हुसैन अंसारी,शफीक भाटी,इमरान अंसारी,रामेश्वर कहार,गिर्राज बैरवा,राम प्रसाद बैरवा,डब्बू शर्मा,मनीष जैन,विनय जैन,रामू पीलिया, बनवारी कहार,सनी जोसेफ,अनवर शाह, कन्हैयालाल कहार,बजरंगलाल बैरवा, रेवाड़ीलाल गोया,हरिराम गोया,लटूरलाल लाल बैरवा,जुल्फीकार अंसारी,जाकिर मंसूरी, मनीषा सैनी,शेख पिंकू,अशफाक अंसारी,प्रभुलाल बैरवा,मोनू बैरवा,बंटी बैरवा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

