सेवानिवृत्त पुलिस संस्थान की संम्भागीय बैठक सम्पन्न (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान बारां न्यूज़ )

Sufi Ki Kalam Se

सेवानिवृत्त पुलिस संस्थान की संम्भागीय बैठक सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां 1 मई।
सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान की संम्भागीय बैठक भारत माता कॉलेज किशनगंज में सम्मपन्न हुई।संस्थान के जिलाध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि संम्भागीय बैठक में संम्भागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।उन्होंने अपने उध्बोधन में संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।प्रदेश प्रवक्ता डॉ मजीद मलिक कमांडो ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।बारां में होने वाली आगामी प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन के बारे में विस्तृत चर्चा की।सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एहतशामुद्दीन सिद्दीकी, संम्भागीय उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सलाउद्दीन सिद्दीकी, केके शर्मा कोटा शहर,जिलाध्यक्ष तेजराज सिंह,बूंदी जिलाध्यक्ष दयाल सिंह,कोटा देहात जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, झालावाड़ जिलाध्यक्ष मुबारक खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस बैठक में बारां जिले से सेवानिवृत्त सीआई सहित अनेक लोग शामिल हुए।बैठक के अंत मे जिला महासचिव कान सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!