बारां एसपी ने बोहत गांव के घटनास्थल का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए (फ़िरोज़ खान न्यूज़)
बारां।मांगरोल थाना क्षेत्र के ग्राम बोहत में 4 अगस्त को हुई निशा धोबी की हत्या के घटनास्थल का 6 अगस्त को जिला पुलिस राजकुमार चौधरी बारां ने निरीक्षण कर मृतका के परिजनों , आसपड़ोसियों ,अनुसंधान अधिकारी अंजली सिंह आरपीएस प्रोबेशनर और थानाधिकारी रामस्वरूप मीना मांगरोल से घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। परिजनों को प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान और आरोपी के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।अनुसंधान अधिकारी अंजली सिंह आरपीएस प्रोबेश्नर और थानाधिकारी रामस्वरूप मीना उपनिरीक्षक को अनुसंधान में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
