आज माननीय प्रमोद जैन भाया साहब केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के मांगरोल पधारने पर फ्रेटर्निटी मूवमेंट मांगरोल की जानिब से एक ज्ञापन दिया गया जिसमें करीमनगर वार्ड नंबर 7 मे स्थित कब्रिस्तान में प्रयाप्त विद्युत व्यवस्था करवाने और कब्रिस्तान मे बैठने के लिए सीमेंट की बेंचे नगरपालिका कोष मांगरोल से लगवाने की मांग की गई
माननीय विधायक और मंत्री महोदय को हैदर अली अंसारी जनरल सेक्रटरी फ्रेटर्निटी मूवमेंट राजस्थान और आरिफ अरमान यूनिट प्रेसिडेंट की जानिब से उपरोक्त माँगों की सख्त आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित करवाने की कोशिश की गई
माननीय मंत्री महोदय के द्वारा उपरोक्त माँगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया
प्रतिनिधिमंडल मे मांगरोल कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे
– गेस्ट रिपोर्टर हैदर अली अंसारी
12 thoughts on “फ्रेटर्निटी मूवमेंट ने कैबिनेट मन्त्री भाया को ज्ञापन सौंपा”
Comments are closed.