मनीषा सैनी सावित्री बाई फुले सम्मान-2023 से जयपुर में सम्मानित (सीसवाली न्यूज़)
बारां 11 अप्रैल, महात्मा ज्योतिबा फुले राज्य स्तरीय जयंती सम्मान समारोह में विचार संगोष्ठी का आयोजन विद्याधर नगर जयपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले भवन में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में महात्मा फुले की 193वीं जयंती के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल ने महात्मा ज्योतिबा फुले विचारधारा से प्रेरित व्यक्तित्व, स्त्री शिक्षा व समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर अंता विधानसभा से मनीषा सैनी को सावित्री बाई फुले सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश माली(सैनी) महासभा की बारां जिलाध्यक्ष मनीषा सैनी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को महान क्रांतिकारी युगपुरुष गरीबों एवं दलितों के मसीहा सामाजिक क्रांति के प्रणेता फुले से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करना चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब तबके तक पहुंचे ऐसा प्रयास समाज के सब लोगों को करना चाहिए। सम्मानित होने पर मनीषा सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर अवकाश घोषित करने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कोटा संभाग प्रभारी सीता भाटी भी उपस्थित रही।
One thought on “मनीषा सैनी सावित्री बाई फुले सम्मान-2023 से जयपुर में सम्मानित (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.