गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सुभाष कान्वेंट एवं सुभाष बाल विद्या मंदिर में यह पर्व धूमधाम से मनाया गया । नन्हे मुन्हे छात्रों अक्षिता गौतम,प्रियल, श्रिया, पीयूष आदि ने अपने हाथों से मिट्टी की गणपति प्रतिमाएं बनाई और विद्यालय में प्रदर्शित की। जिन्हें देखते ही मन प्रसन्न हो उठा। प्रतिमाओं की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर पीयूष पॉटर रहे, जिन्होंने महादेव शिव शंकर के रंग में रंगी गणेश प्रतिमा बनाई। विद्यालय परिवार ने सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा अर्चना की उसके पश्चात गणेश वंदना की। व्यवस्थापक महोदय ने इस अवसर पर अपने विचारो से छात्रों को अध्यात्म से जोड़ा। इसके पश्चात बाकी अध्यापको ने भी एक एक कर इस अवसर पर अपने विचार रखे। तत्पश्चात प्रतियोगिता आयोजित हुई ।



One thought on “सुभाष स्कूल में मनाई गणेश चतुर्थी (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.