गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी, बाड़मेर
पाटोदी:-
ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार एंव बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदी में आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में पाटोदी पंचायत समिति की गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित 10 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर मंच से पाटोदी सीबीईओ लच्छाराम सियाग ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा” कि आज का दौर शिक्षा का दौर है और शिक्षा में भी स्वच्छ प्रतिस्पर्धा जरूरी है और जिन बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार को प्राप्त किया है वह बालिकाएं भी इसी विद्यालय इसी क्षेत्र में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी लेकिन उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए अपने गुरु जी के मार्गदर्शन में सतत लगन के साथ मेहनत की। जिसकी बदौलत आज इनको यह गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। उन्होंने सामने बैठी अध्ययनरत बालिकाओं से विशेष तौर से अनुरोध किया कि आप भी संकल्प लें।कि अगली बार जो गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने के मापदंड है उनको आप भी प्राप्त करें और अगली बार जब कार्यक्रम आयोजित हो तो आपका नाम चयन सूची में जरूर हो”।
इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि” बालिकाओं को अब विशेष तौर से राज्य सरकार से मिलने वाली हर सुविधाओं का फायदा लेना है और क्षेत्र में इस प्रकार का माहौल बनाना है की अपनी छोटी बहनें जो है वह भी शिक्षा की ओर अग्रसर हो”।इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा’ हर क्षेत्र में आज बालिकाएं आगे बढ़ रही है और यह बदलाव सकारात्मक बदलाव है जिस तरह से आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है उसी तरह से अगले प्रोग्राम में भी ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए अपने घर जाकर प्लान बनाएं और उसी अनुसार मेहनत करें तो हम आशा कर सकते हैं कि यह पुरस्कार हासिल करना मुश्किल नहीं है’ और आपकी जिंदगी का एक नया मुकाम भी यहीं से शुरू होगा जो आपको हमेशा आगे बढ़ने में सहायक रहेगा। इस कार्यक्रम में आर पी डॉक्टर पीर खान ने भी अपने विचार रखे उन्होंने बताया कि” अब शिक्षाके क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हमें अच्छा माहौल मिल रहा है और जिस तरह से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कंपटीशन बढ़ रहा है उसी अनुसार हमें तैयारी भी करनी पड़ेगी। और वह तैयारी हमारी कामयाबी की आखिरी मंजिल पर पहुंचाने वाली होनी चाहिए ।इसके लिए हमें अपने आपको तैयार करना पड़ेगा और अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे गुरुजनों के मार्गदर्शन में पढ़ेगे तो सफलता जरूर मिलेगी।” कार्यक्रम को बशीर शाह ने भी संबोधित किया और कहा सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है और शिक्षा विभाग राजस्थान की जो हेड ऑफ इंचार्ज है वह एक महिला है तब हमें बड़ा फक्र होता है आप भी किसी से कम नहीं हो और आप ने जो आज मुकाम हासिल किया है वह बहुत ही अच्छा है अब आपको इससे भी आगे बढ़कर अपने जीवन में बड़े लक्ष्य को पार करना है इस कार्यक्रम में नव चयनित बालिकाओं के अलावा उनके अभिभावक, स्कूल में कार्यरत अध्यापक सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी आगंतुकों का स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान सवाई सिंह ने आभार प्रकट किया इस दौरान सोहनलाल परिहार, किशना राम,त्रिलोक दान चारण, अध्यापिका कमला, सुमित्रा जीनगर, भंवर लाल गर्ग,राजूराम, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त छात्राएं :-
1.डिंपल कवर,
2.भावना जसू कवर, 3.कविता
4.फिरदोसशाह
5.लीला
6.ज्योति
7. देवी जीनगर
8. मीनाक्षी
9.जसु कंवर
10. कविता
– गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी, बाड़मेर
9 thoughts on “गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी, बाड़मेर रिपोर्ट”
Comments are closed.