रूपुपुरा बालदड़ा में हुआ गोवंश में टीकाकरण

Sufi Ki Kalam Se


प्रदेश में लंपि स्किन डिजीज का प्रकोप चरम पर है । इसी क्रम में नोडल अधिकारी डॉ दिनेश गोठवाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 21-09-2022 को ग्राम रूपपुरा में लंपि स्किन डिजीज रोग के विरुद्ध गोवंश में टीकाकरण कार्य किया गया । इसमें गोरक्षा समिति एवं ग्रामवासियो राकेश मालव,रघुवीर मालव,हितेश मालव,पवन मालव,राकेश मालव,नरेश मालव आदि ने टीकाकरण टीम श्री पवन शर्मा,सुरेश मीना,सुरेंद्र सुमन,शिवकरण नागर, अरविंद प्रजापत आदि का सहयोग किया और सम्पूर्ण ग्राम के सम्पूर्ण गोवंश में टीकाकरण सम्पन्न करवाया। रूपपुरा में लगभग 200 गोवंश में टीकाकरण कार्य किया।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!