भटेडी गोशाला अध्यक्ष ने खनन मंत्री भाया को लिखा पत्र
सीसवाली कस्बे के श्रीमद्भागवत गोशाला बालाजी धाम भटेडी के अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने गोशाला की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान सरकार के खनन एंव गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया को एक पत्र लिखा है जिसमें क्षेत्र के किसानों द्वारा भूसा स्टॉक करने और बाहर बेचने का आरोप लगाते हुए उन्हें ऐसा करने से रोकने का निवेदन किया है।
सेवा में ,
श्रीमान प्रमोद जैन भाया
खान एवं गोपालन विभाग मंत्री महोदय
राजस्थान सरकार जयपुर
विषय:- मूक पशु बनेंगे भूख का शिकार व नौलाइयो जलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
महोदय:-
उपरोक्त विषय मे निवेदन है की सीसवाली क्षेत्र के किसानों द्वारा नौलाइयो को भूसा बनाने वाले को बेचने के पश्चात भूसा बनाने वाले उसे स्थानीय पशुपालको और गोशालाओं को नही बेचकर जिले से बाहर अधिक दाम में बेचने के लालच से स्टॉक कर रहे है । पशुपालक चारा खरीदना चाहते है फिर भी चारा स्टॉक होने के कारण स्थानीय पशुपालको और गोशाला को पशुओ के लिए अनुपलब्ध है । इससे क्षेत्र के पशुपालको और गोशाला संचालको में रोष व्याप्त है । अतः प्रसाशन से अनुरोध है चारे को क्षेत्र से बाहर जाने पर शीघ्रातिशीघ्र रोक लगाए जाएं ताकि चारे के अभाव में जो मूक निरीह पशु दम तोड़ रहे है उन्हें रोक जा सके । अतः प्रसाशन एवं मंत्री महोदय से निवेदन है कि क्षेत्र से चारे को बाहर जाने पर शीघ्रातिशीघ्र रोक लगाए तको चारे के अभाव में मूक पशुओ को दम तोड़ने से रोक जा सके। पशुपालक और गोशाला संचालक आंदोलन की राह पर है प्रशासन स्वयं इन सबके लिए जिम्मेदार होगा ।
अतः श्रीमान उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करने की कृपा करें।
- श्रीमान मंत्री महोदय (खनन गोपालन विभाग)
- जिला प्रमुख महोदय
- प्रधान साहिबा पंचायत समिति मांगरोल
- सरपंच महोदय ग्राम पंचायत सीसवाली
अध्यक्ष
श्रीमद्भागवत गोशाला
बालाजी धाम भटेडी
सीसवाली बारां
7 thoughts on “भटेडी गोशाला अध्यक्ष ने खनन मंत्री भाया को लिखा पत्र”
Comments are closed.