आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली में सब्जी विक्रेताओं द्वारा बैखोफ होकर नियमो की अवहेलना की जा रही है। गत वर्षों से चली आ रही सब्जी मंडी बैठक व्यवस्था की समस्या का, गत महीने में पंचायत प्रशासन द्वारा अव्यवस्थित सब्जी व्यपारियो को लॉटरी के माध्यम से सब्जी मंडी परिसर के अंदर जगह आवंटन करवा दी गई थी। उसके बावजूद पुनः सब्जी व्यापारियों ने सब्जी की दुकानों को फिर से मंडी परिसर के बाहर लगाना शुरू कर दिया है, जिससे मोहल्लेवासियो में काफी रोष व्याप्त है। इन विक्रेताओं के द्वारा मोहल्ले के आस पास के घरों के सामने गंदगी फैला दी जाती जिससे स्थानीय मोहल्ले के निवासियों को गंदगी से परेशानी का सामान करना पड़ता है ओर उनके मकान के बाहर सब्जी वाले अपनी दुकानों को लगाने के कारण काफी ज्यादा परेशान होते हैं। आम रास्ते मे विक्रेता अपने निजी वाहनों को खड़ा कर देते जिससे इस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पंचायत प्रशासन के ठोस कदम उठाने के बावजूद भी पंचायत प्रशासन के नियमो की अवेहलना की जा रही है।
6 thoughts on “आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली में नियमो की अवहेलना”
Comments are closed.