आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली में चल रही राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक प्रतियोगिता में आज क्रिकेट मैच खेले गए जिसमें फाइनल विजेता शादाल अहमद की टीम और उपविजेता विरेंद्र सुमन की टीम रही । कॉंग्रेस नेता इमरान चंडालिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सुरेंद्र खंडेलवाल द्वारा विजेता टीम को 15 सो रुपए एंव उपविजेता टीम को 11 सो रुपए दिए गए। अध्यक्षता नजरुद्दीन अंसारी वार्ड पार्षद द्वारा की गई । अतिथियों का स्वागत शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच द्वारा किया गया।
8 thoughts on “ग्रामीण ऑलिंपिक में शादाल अहमद की टीम रही विजयी (सीसवाली न्यूज?”
Comments are closed.