पांच दिवसीय राजीव गांधी खेल ओलंपिक ग्रामीण प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली में 5 अगस्त से आयोजित की जा रही थी , जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि लालचंद मीणा (अध्यक्ष मंडल कांग्रेस कमेटी सीसवाली) थे । अध्यक्षता प्रिंसिपल धनराज महावर ने की । विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि इमरान अंसारी थे । प्रतियोगिता में विजेता रहे क्रिकेट, कबड्डी, खो खो ,वॉलीबॉल समेत सभी खिलाड़ियों को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और प्रतियोगिता का समापन किया गया । मंच का संचालन महेश दाधीच PET ने किया। उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने निर्णायक की भूमिका सादाल अहमद, असलम शाह ,शकील अंसारी ,विकास कहार, अध्यापक अब्दुल हमीद ,राकेश गुर्जर ,नरेंद्र गुर्जर ,जितेंद्र गुर्जर ने अहम भूमिका निभाई।

