राजस्थान मे कोराना ने एक ओर विधायक गौतम लाल को अपनी चपेट लिया।
विधायक गौतम लाल मीणा से पहले राजस्थान के अन्य तीन विधायको की भी कोराना से मौत हो चुकी है।
– गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी
जयपुर।
यूपी मे कोराना से वर्तमान सरकार के मंत्री के मरने की खबर आने के साथ ही आज राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा से भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा के असमय निधन होने की खबर से चारो तरफ शौक का माहोल नजर आ रहा है।
हालांकि कोराना की दूसरी लहर राजस्थान मे बडी घातक साबित हो रही है। पहली लहर के मुकाबले कोराना की दुसरी लहर मे मरने वालो के आंकड़े काफी अधिक होते जाने से डर व खोफ का आलम छाया हुवा है। इसी बीछ आज खबर आई कि भाजपा का एक विधायक ने भी कोराना से जान गवां दी है।
वर्तमान विधानसभा मे भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा के कोराना से मौत होने से पहले वर्तमान विधानसभा की सदस्य रही राजसमंद से भाजपा विधायक किरण महेश्वरी व सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी एवं बल्लबगढ़ से ही कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की मौत भी कोराना से हो चुकी है।
19 thoughts on “राजस्थान मे कोराना से एक ओर विधायक गौतम लाल की मौत”
Comments are closed.