राजस्थान के मुस्लिम कायमखानी बिरादरी ने दादा कायम खां दिवस मनाते हुये विश्व रक्तदान दिवस पर हजारो रक्त यूनिट डोनेट किये।
झूंझुनू एसीबी चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान सहित महिला-पुरुषों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जगह जगह पोधे भी लगाये गये।
अशफाक कायमखानी
जयपुर
राजपूत के चोहान वंसज के मोटेराव चोहन के तीन पुत्रो के इस्लाम धर्म अपने के बाद उनके कायमखानी वंशजो के तौर पर जाने पहचाने जाने वालो द्वारा आज 14-जून को दादा कायम खान के 602 वे योमे शहादत दिवस प्रदेश भर मे जगह जगह मनाते हुये विचार गोष्ठी व उनके हक मे दुवाऐ करने के अलावा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर युवाओं द्वारा पांच हजार से अधिक रक्त यूनिट डोनेट किये गये। रक्तदान केम्प मे बालिकाओं ने भी युवाओं के साथ भागीदारी निभाई।
खासतौर पर देहाती परिवेश मे रहने वाली वीर व वतन की रक्षा करने के लिये हरदम तैयार रहने वाली कायमखानी बिरादरी ने आज दादा कायमखां के 602 वे शहादत दिवस पर पर जगह जगह रक्तदान शिविर लगाकर प्रदेश भर मे अलग अलग रक्तदान शिविरों मे करीब चार हजार यूनिट डोनेट करके इतिहास रचा है।
राजस्थान कायमखानी महासभा के संयोजक कर्नल शोकत अली खां एवं कायमखानी यूथ ब्रिगेड (KKYB) की अपील व कोशिशो से आयोजित किये गये रक्तदान शिविर मे झूंझुनू एसीबी चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माईल खान सहित हजारो महिला-पुरुषों ने रक्त दान किया। जिनमे से कुछ आंकड़ो का जीक्र करते है त़ पाते है कि छोटे से गावं जाजोद मे 100 यूनिट को पार कर गया। डीडवाना छात्रावास मे 1238 यूनिट, सुजानगढ मे 700 यूनिट, फतेहपुर मे 227, चूरू मे 257, झुंझनु 101, लाडनू मे 268 यूनिट, बीकानेर मे 111 यूनिट, भादरा मे 285 यूनिट,
ब्लड डोनेट किये गये है।इनके अलावा प्रदेश भर मे अन्य जगह भी कायमखानी युवाओं द्वारा रक्तदान करने का सीलसीला कायम रहा
कुल मिलाकर यह है कि फौज-पुलिस व अन्य सरकारी सेवाओं के अलावा कृषि पर आधारित कायमखानी बिरादरी ने आर्मी मे अनेक अवार्ड पाने का रिकॉर्ड कायम किया है। उसी कायमखानी बिरादरी ने आज दादा कायमखा दिवस को मनाते हुये विश्व रक्तदान दिवस पर करीब चार हजार रक्त यूनिट डोनेट किये है।
11 thoughts on “चोहान राजपूत के वशंजो, कायमखानीयों ने हज़ारों यूनिट रक्तदान किया (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी)”
Comments are closed.