सोचा न था
– गेस्ट पॉएट आरिफ “काज़ी”
मुल्क की तरक्की इतनी, हो जाएगी सोचा न था।
सरकार ही मोबाइल में, हो जाएगी सोचा न था।।
जिसने फैलाया था पूरे भारत में लोगों तक संचार।
वह बीएसएनएल ही कहीं, खो जाएगी सोचा न था।।
लोग रखते थे अपने घरों में मेहनत की कमाई।
एक पहर नोटबंदी, हो जाएगी सोचा न था।।
जो किया करते थे लोगों के मुकदमों पर सही फैसले।
उनकी भी एक दिन सफ़ाई, हो जाएगी सोचा न था।।
पीटे थे चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी के ढोल।
वह सरकारें सत्ता पाकर, सो जाएगी सोचा न था।।
बसे हैं जहां हिंदू – मुस्लिम बरसों से मोहब्बतों में।
वहां नफरतें इस क़द्र बो, दी जाएगी सोचा न था।।
रहा है सदियों से गंगा जमुना तहजीब का मिसाल भारत।
जिसकी एक ट्वीट से संप्रभुता, खो जाएगी सोचा न था।।
कोरोना काल में भी जिस किसान ने हमारी लाज बचाई।
उसे ही रात सड़क पर बितानी पड़, जाएगी सोचा न था।।
कभी निर्भया, कभी आसिफा, हाथरस और आइशा
बेटी बचाओ सिर्फ़ नारो में, रह जायेगी सोचा न था
– गेस्ट पॉएट आरिफ “काज़ी”
9 thoughts on “‘ सोचा न था” (गेस्ट पॉएट आरिफ “काज़ी” की कविता)”
Comments are closed.