बोला जो एक छोटा सा झूट ।
तो लोगो ने लायर कह दिया ।।
जब लगा बिखरने का डर ।
तो लोगो ने कायर कह दिया ।।
कहीं दिखाई थोड़ी सी गर्मी ।
तो लोगो ने फायर कह दिया ।।
आगे बढ़ने ही लगा था थोड़ा ।
तो लोगो ने पायर कह दिया ।।
और कह दी कहीं हक़ की बात ।
तो लोगो ने लॉयर कह दिया ।।
लिखे जो दिल के जज़्बात “काज़ी” ।
बस फिर लोगो ने शायर कह दिया ।।
@आरिफ ” काज़ी “
7 thoughts on “गेस्ट पॉएट आरिफ काजी की ताज़ा गज़ल”
Comments are closed.