नयापुरा सरपंच की धन्यवाद सभा आयोजित, पाटोदी,बाड़मेर न्यूज
गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई

Sufi Ki Kalam Se

नयापुरा सरपंच की धन्यवाद सभा आयोजित
गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई
पाटोदी,बाड़मेर:- पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नयापुरा की नवनिर्वाचित सरपंच रजिया बानो द्वारा धन्यवाद सभा का आयोजन रखा गया।जिसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व आम जन ने पहुंचकर धन्यवाद सभा को सराहा । ग्राम पंचायत नयापुरा की पंचायत भवन के पास में आयोजित इस सभा में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पाटोदी प्रधान ममता जोगेंद्र प्रजापत एवं क्षेत्र के कई सरपंच गण जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य वार्ड पंच और विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी पहुंचे सवेरे 10:00 बजे से ही इस धन्यवाद सभा में लोगों का पहुंचने का दौर शुरू हुआ और शाम तक लोग हुजूम के रूप में आते रहे ।और अपने प्रिय सरपंच और उनके सरपंच प्रतिनिधि को शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर नयापुरा सरपंच प्रतिनिधि कालू खान सेठ ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।और कहा” की जनता ने इस बार सेवा का मौका दिया है हम इस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और गांव के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे । आमजन के हर कार्यों को और उनके हर सुख दुख में शामिल होने का प्रयास करूंगा इस अवसर पर राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रोशन अली छिपा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वही वरिष्ठ सरपंच प्रतिनिधि युसूफ खान बड़नावा ने भी आमजन से मुखातिब होते हुए बताया” कि आपने जो जनप्रतिनिधि चुना है वह वाकई में आमजन के प्रिय है। इसका परिणाम आज आपके सामने है और आप सब लोगों ने यहां पहुंचकर इस बात को साबित किया है।आगे उन्होंने कहा कि पूर्व में यह बड़नावा ग्राम पंचायत में गांव आते थे लेकिन अब पुनर्गठन के बाद में दूसरी बार सरपंच इस ग्राम पंचायत से चुना गया है। आप और सरपंच में सामंजस्य बना रहे। और गांव का विकास तेज रफ्तार से हो और जो भी इस गांव की समस्याए है मुझे पूरा विश्वास है सरपंच रजिया बानो उसे जरूर समाधान तक पहुंच जाएगी इस अवसर सरपंच लादू खान, पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजी मूसा खान खालत, सरपंच प्रतिनिधि घमंडाराम मेघवाल सांगरानाड़ी, पूर्व सरपंच गुमनाराम, पूर्व सरपंच बरगत खान सिमरखिया, अदरीम खान टावरी, एडवोकेट उमरदीन मैहर,गजेंद्रकरण बागावास, उपसरपंच बुंदू खान लंगा, ग्राम पंचायत नयापुरा के वार्ड पंच मौलाना हबिबुलाह, दाऊद खान चौखे खान, जमैं खान, मूलाराम, इशाकखा,सुखाराम,भोमाराम गाजी खान तेली भाखरसर, रतनलाल व्यवस्थापक, उम्मेंदाराम पूर्व बीसीसीबी मैनेजर,ग्राम विकास अधिकारी मिश्री मल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और नव निर्वाचित सरपंच को पुष्प गुच्छ भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन नसीर खान बागावास ने किया।

गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई


Sufi Ki Kalam Se

9 thoughts on “नयापुरा सरपंच की धन्यवाद सभा आयोजित, पाटोदी,बाड़मेर न्यूज
गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई

  1. Pingback: peaceful music
  2. Pingback: DevOps consulting
  3. Pingback: sex game 6d

Comments are closed.

error: Content is protected !!