जीनगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के पत्रिका का विमोचन (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)
जीनगर समाज द्वारा किया जा रहा है आयोजन
पाटोदी:- स्थानीय महादेव जी के मंदिर के पास आज जीनगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन जीनगर समाज पाटोदी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर जीनगर विकास समिति के अध्यक्ष हरीश जीनगर, उपाध्यक्ष नरपत चौहान, सचिव लूणा राम गोयल, कोषाध्यक्ष राणा राम गुर्जर, महासचिव मेहरा राम गोयल एवं संरक्षक मुकनचंद सोनगरा, बंसीलाल चौहान, चतुरा राम गहलोत, प्रेम प्रकाश गुर्जर, पूर्व सरपंच संतोषी जीनगर, दलीचंद सहित कई लोग मौजूद रहे। सचिव लूणाराम गोयल ने बताया 31 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि हरीश चौधरी राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार, अति विशिष्ट अतिथि महेंद्र चौधरी जिला प्रमुख बाड़मेर, अति विशिष्ट अतिथि ठाकुर देवराज सिंह पाटोदी, संतोषी जीनगर प्रधान समदड़ी, रशीदा बानो पंचायत समिति सदस्य, गोविंद राम गोयल पार्षद बालोतरा, रुकमा देवी रामादेवी लोहिया ज़िला परिषद सदस्य बाड़मेर, धर्मेंद्र कुमार भील सरपंच पाटोदी, संतोषी जीनगर पूर्व सरपंच पाटौदी, चंपा लाल जीनगर अतिरिक्त कलेक्टर जालौर, कुसुमलता चौहान खंड अधिकारी सिवाना, भगवान गहलोत जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा, डॉ रतन सोनगरा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर, जोगिंदर राठौड़ पुलिस निरीक्षक जमवारामगढ़ जयपुर, डॉ गौतम जीनगर बालोतरा, अनिल कुमार जीनगर प्रधानाचार्य, प्रकाश जीनगर उप निरीक्षक जैतारण पाली, संपत राज चौहान पूर्व नर्सिंग अधीक्षक एमडीएम अस्पताल, जोधपुर सहित कई अतिथि शिरकत करेंगे और प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे।

One thought on “जीनगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के पत्रिका का विमोचन (पाटौदी न्यूज)”
Comments are closed.