15 मार्च को विधानसभा कूच।।
पाटोदी बाड़मेर न्यूज :-राज्य भर से
विद्यार्थी मित्र, पंचायत सहायक,पैराटीचर,मदरसा पैराटीचर्स के साथ सभी संविदा कार्मिकों को काँग्रेस पार्टी के विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में नियमित करने के वादे को याद दिलाने व इस घोषणा को पूरा कराने के लिए प्रदेशभर के सभी सविंदा कर्मियों से संघर्ष समिति ने अपील की है, कि 15 मार्च को जयपुर पहुंचे,ओर मुख्यमंत्री,शिक्षा राज्यमंत्री तथा अल्पसंख्यक मामलात मंत्री को वादे याद दिलाये व विधानसभा घेराव कर हक़ की आवाज़ बुलंद करें।
– गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर
6 thoughts on “15 मार्च को विधानसभा कूच (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं की खबर)”
Comments are closed.