ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)
पाटोदी पंचायत समिति के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पिछले वर्ष कोविड-19 के चलते स्थगित किए समारोह का आयोजन गत दिनों हुआ। जिसमे करण सिंह सोढा को उच्च माध्यमिक, लक्ष्मण लोहिया को माध्यमिक और गोरधन सिँह विश्नोई को प्राइमरी वर्ग से ब्लॉक स्तर पर इस सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान इनको पांच हजार एक सौ रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिम्मता राम के द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन नारायण राम गेवा ने किया। इस दौरान ब्लॉक के समस्त पीइइओ व शिक्षकगण मौजूद रहे।

23 thoughts on “ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)”
Comments are closed.