सीसवाली के वार्ड पंचो ने किया स्वागत
फ़िरोज़ खान
बारां।मांगरोल पंचायत समिति में चल रहे वार्ड पंचों के प्रशिक्षण शिविर में सीसवाली ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने भाग लिया।आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली के उप सरपंच लोकेश बैरवा व वार्ड पंच वेद्प्रकाश यादव, प्रभात गोत्तम कन्हैया लाल सुमन, सूरजमल बैरवा, सीमा पोटर आदि ने अतिरिक्त विकास अधिकारी जुगल किशोर अजमेरा को पद पर प्रमोशन होने पर माला पहनाकर व मुह मीठा करवाकर किया स्वागत किया।
