कागलवर की पेयजल योजना खराब गांव के लोगो को नही मिल रहा पीने का पानी
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
बारां 21 फरवरी। गर्मी का अहसास होने के साथ ही सहरिया बाहुल्य गांवो में पीने के पानी की समस्या नजर आने लगी है। गांवो में सहरिया परिवारों को पीने का पानी नही मिल रहा है। इस कारण यह परिवार तालाब का पानी पीने को मजबूर है। जाग्रत महिला संगठन की महिला कारी बाई, सुरज्या बाई, पुष्मा बाई, चमेली बाई, रामवती बाई ने बताया कि कगलावर गांव में 40 सहरिया परिवार निवास करते है। इस गांव में पेयजल के लिए सोलर उर्जा संयत्र लगा हुआ है। यह सिस्टम 2019 से खराब पड़ा हुआ है। जिसको आज तक भी ठीक नही किया गया। इस कारण विद्यालय व मा बाड़ी केंद्र के बच्चे तथा ग्रामवासी पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे है। पेयजल योजना का सिस्टम खराब होने के कारण गांव के लोग तालाब का पानी पीने को मजबूर है। ग्रामवासियों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करा दिया। उसके बाद भी इस पेयजल योजना को ठीक नही किया गया। इस सम्बंध में विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीना ने बताया कि भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो गयी है। पाइप लाइन डलवाकर समस्या का समाधान करवा दिया जावेगा।
– गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
8 thoughts on “कागलवर की पेयजल योजना खराब गांव के लोगो को नही मिल रहा पीने का पानी
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर”
Comments are closed.