तलहटी के गांवों में पेयजल संकट सहरिया समुदाय परेशान
(गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान)

Sufi Ki Kalam Se

तलहटी के गांवों में पेयजल संकट सहरिया समुदाय परेशान
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
बारां(शाहाबाद) 7 अप्रेल। शाहाबाद क्षेत्र के तलहटी गांवो में गर्मी के मौसम में गांवो में इन दिनों पीने का पानी नही मिल रहा है। इस कारण सहरिया समुदाय के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सनवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव पठारी निवासी सुगना बाई, पार्वती बाई, राजकुमारी, नारायणी बाई, रुक्मणी बाई, सुमंत्रा बाई ने बताया कि इस गांव में 70 परिवार निवास करते है। गांव में लगे हैंडपंप जवाब दे गये। इस कारण कुएं व दूसरे गांव से पीने का पानी ला रहे है। जाग्रत महिला संगठन की महिलाओं ने बताया कि पूर्व में टेंकर चला था जो 7 दिन चलकर बन्द हो गया। इसी तरह सनगंवा गांव की रोड़ वाली बस्ती में 25-30 परिवारों के पास पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही होने के कारण नदी का पानी पीने को मजबूर है। छोटेराम सहरिया ने बताया कि इस बस्ती के लोग गांव में लगे हैंडपंप या नदी से पानी ला रहे है। इसी तरह भररोली गांव में कुए की मोटर जल जाने के कारण लोगो को पानी नही मिल रहा है। गांव में लगे हेण्डपम्पों का भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण यह हवा फेंक रहे है। वही एक हैंडपंप चालू है जिसमे भी 3-4 घण्टे तक इंतजार करने के बाद पानी आता है। फिर चला जाता है। इस तरह इस गांव के लोगो का रत जगा हो रहा है। पशुओ के लिए पीने का पानी नही मिल रहा है।इसी तरह हरिनगर, चोराखाड़ी गांवो में भी पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे है। इसी तरह बिलखेड़ा माल ग्राम पंचायत के गांव छिपोल में लगी पानी की मोटर खराब पड़ी हुई है। बच्चु सहरिया ने बताया कि सहरिया समुदाय के लोग इन दिनों नदी का पीने को मजबूर है। गांव में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है। जाग्रत महिला संगठन ने विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा को अवगत करवाकर इन गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की है। इस सम्बंध में विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि जनस्वास्थ्यअभियांत्रिकी विभाग को अवगत करवाकर इन गांवों में पानी के टैंकर शुरू किए जाएंगे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!