बड़ा हादसा होने से टला, बाल बाल बचे कार सवार !
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

बड़ा हादसा होने से टला, बाल बाल बचे कार सवार !
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बारां(सीसवाली) 9 अप्रैल।
रायथल क्षेत्र के बारां सीसवाली मेन रोड़ से रायथल वाया पाकलखेडा से शाहपुरा रोड़ पर बड़ा हादसा होने से टला बाल बाल बचे कार सवार ।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत के रोड़ का नवीकरण कार्य चल रहा है। तकरीबन यह काम चार माह से चला रहा है ।
ठेकेदार ने पूरी रोड़ को खोद के गिट्टी बिछा रखी है। इस कारण आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। शुक्रवार को इस रोड़ पर टवेरा गाड़ी के टायर मै गिट्टी लगने से टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड़ के ड्रेन मे पलटी मार गई। गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ ।
इस ओर विभाग व ठेकेदार नही दे रहा कोई ध्यान कर रहै हैं अपनी मन मर्जी से काम ।आखिर क्षेत्र की जनता कब तक यह दंश झेलती रहेगी।
इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन होगा सार्वजानिक निर्माण विभाग या फिर रोड़ बनाने वालीं कम्पनी।।

गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!