16 बकायादारों के कनेक्शन काटे एक ट्रांसफार्मर भी उतारा
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
बारां 22 फरवरी। सीसवाली उपखण्ड मुख्यालय पर आज वित्तीय वर्ष 2020-21 की 100 प्रतिशत राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता शहरी एव ग्रामीण के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा सीसवाली कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो में बकायादारों पर कार्यवाही करते हुए 16 कनेक्शन विच्छेद किये गए। जिसमें एक ट्रांसफार्मर भी उतारा गया। जिनको बकाया राशि 4.80 लाख रुपए थी मौके पर 14 उपभोक्ताओं द्वारा 2.2 लाख रुपए जमा कराये गये। सहायक अभियंता जेपी नागर ने बताया कि उपखंड में बकाया वसूली हेतु राजस्व अभियान नियमित रूप से 31 मार्च तक चलेगा। जिसमें बकायादारों द्वारा विधुत बिल की राशि जमा नही करवाने पर विधुत सम्बंध विच्छेद एव अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उपभोक्ता अपने विधुत बिल की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त कर विधुत सम्बंध विच्छेद की कार्यवाही से बचे।
– गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
3 thoughts on “16 बकायादारों के कनेक्शन काटे, एक ट्रांसफार्मर भी उतारा
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर”
Comments are closed.