ईदुल फित्र का त्यौहार सादगी पूर्वक मनाया
फ़िरोज़ खान
बारां। जिले में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार ईदुल फित्र कोरोना महामारी की वजह से बहुत ही सादगी पूर्वक मनाया गया। अहले जमात सेकेट्री इनायत हुसैन ने बताया की सीसवाली कस्बे की ईदगाह मस्जिद में शहर काजी इस्हाक़ मोहम्मद ने 9 आदमियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुबह 8 बजे नमाज़ अदा करवाई और इसके बाद तमाम लोगों ने अपने अपने घरों में 4 रकअत चाश्त की नमाज़ अदा कर अपने मुल्क की ख़ुशहाली और इस आलमी वबा कोरोना के खात्मे की दुआ की और ईदगाह कमेटी की तरफ से सभी से अपील की गयी कि सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर सरकार और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। मोहल्लों और बाज़ारों में भीड़ ना करें किसी से मुसाफा नही करें और ना ही गले मिले अपनी और अपने अहलो अयाल को इस महामारी से बचाये। अहले जमात ईदगाह कमेठी के सदर अब्दुल गफूर अंसारी ने शहर काजी की दस्तरबन्दी कर मुबारकबाद दी। वही सरपंच एम इदरीश खान व थानाधिकारी किरदार अहमद ने भी सभी को मुबारकबाद देकर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रखी थी।
8 thoughts on “ईदुल फित्र का त्यौहार सादगी पूर्वक मनाया, सीसवाली न्यूज
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.