शिविर में 85 यूनिट हुआ रक्तदान (सीसवाली न्यूज)
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान

Sufi Ki Kalam Se

शिविर में 85 यूनिट हुआ रक्तदान (सीसवाली न्यूज)
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
सीसवाली।नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी और सुभाष स्कूल के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसका विधिवत प्रारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान अंता पंचायत समिति प्रखर कौशल व प्रधान मांगरोल पंचायत समिति हंसराज मीना रहे। विशिष्ठ अतिथि हरीश खंडेलवाल,कालूलाल मीना चंद्रशेखर बोहरा ,सुरेंद्र सिंह हाड़ा, इदरीश खान सरपंच, लोकेश बैरवा उपसरपंच, महावीर कहार, भगवती गौतम, शराफत भाई चाचा, दीपक सोनी, गिरिराज गौतम, महावीर गुर्जर रहे। इसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम वासियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शिविर समाप्ति तक यूनिट कुल रक्तदान हुआ ।
शिविर आयोजन समिति में राधेश्याम नागर, भगवती प्रसाद गौतम,कलाम भाई, तालिब भाई, पवन शर्मा, अशोक शर्मा, यूसुफ खान, माणक मीना , मुकेश गोचर , निरंजन मीना, रामचरण मीना, धीरज नागर, रितिक सिंघल, विजय रेनवाल,सोनू गोचर, दुर्गेश नागर, रवि मोरवाल, देवेश व्यास,चंद्रप्रकाश सुमन ,उमाशंकर पोटर,सतीश पोटर, लक्ष्मीचंद रेनवाल,मधुसूदन राठौर,हेमंत शर्मा,रितिक गोया,विक्रम गोया,राहुल गोया,आकाश गोया ,इमरान अली, मुकेश बैरवा ,रवि पोटर ,विजेंद्र गोचर आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
बारां राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक से पधारे डॉ राजेन्द्र मालव, जितेंद्र मीना , अरविंद नागर, अक्षय कुमार, गणेश, गुरुदत्त और राधेश्याम मीना ने पूरे दिन कड़ाके की सर्दी में पूरे कोरोना प्रोटोकॉल तहत रक्तदाताओं से रक्त संग्रहण किया।


Sufi Ki Kalam Se

6 thoughts on “शिविर में 85 यूनिट हुआ रक्तदान (सीसवाली न्यूज)
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान

  1. Pingback: DevOps solutions
  2. Pingback: i was reading this
  3. Pingback: pglike

Comments are closed.

error: Content is protected !!