दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान (बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान (बारां न्यूज)
बारां 31 जनवरी। सहरिया जनजाति के किशोर व किशोरियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। संकल्प सोसाइटी द्वारा एस बी आई लाइफ के सहयोग से वित्तिय साक्षरता और स्वास्थ्य जागरुकता अवासीय प्रशिक्षण शाहाबाद व किशनगंज के 30 गांवो के किशोर व किशोरियों का दो दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण सपन्न हुआ। प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन सामाजिक कार्यकर्ता ममता जेटली, डॉ रेणुका पामेचा द्वारा असमानता और हिंसा,संविधान की प्रस्तावना और मानवाधिकार का उल्लंघन हिंसा है,आर्थिक समानता पर जानकारी दी। महिलासंकल्प सोसाइटी के सामाजिक कार्यकर्ता रमेशचन्द्र सेन, चन्दालाल भार्गव द्वारा बैंक व स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में 46 किशोर व किशोरिया सहरिया जनजाति के थे। प्रशिक्षण के दौरान इनको मूलभूत संकल्पनाएँ, बेकिंग, डिजिटल भुगतान, बीमा, निवेश,सेवानिवृत्त और निवर्ती वेतन, धोखा अटकाव एवं परिवेदना निवारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण की शुरुआत गीत व परिचय से की गयी। संकल्प सोसाइटी के सचिव महेश भी जूम के माध्यम से प्रशिक्षण में जुड़े और किशोर व किशोरियों से प्रशिक्षण का फीड बेक लिया।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!